डीएम और एसपी द्वारा कोतवाली खलीलाबाद थाना अन्तर्गत समय माता मन्दिरl व निर्माणाधीन पोखरा का किया गया निरीक्षण।

डीएम और एसपी द्वारा कोतवाली खलीलाबाद थाना अन्तर्गत समय माता मन्दिरl व निर्माणाधीन पोखरा का किया गया निरीक्षण।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 26अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद परिसर व थाना अन्तर्गत समयमाता मन्दिर परिसर व निर्माणाधीन पोखरा का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।