डी आर एम का व्यापारियों ने स्वागत कर ज्ञापन दिया

डी आर एम का व्यापारियों ने स्वागत कर ज्ञापन दिया
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया रेलवे स्टेशन का सी आर एस के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ का व्यापारियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया हैं।
रिसिया में रेलवे के आमान परिवर्तन कार्य अंतिम चरण में है। जिसका ट्राली के जरिए निरीक्षण प्रांजीव सक्सेना सी आर एस,एन ई सर्किल के द्वारा किया गया,उन्होंने रेल ट्रैक,पुल ,पुलिया,और ज्वाइंटर के साथ अंडर पास और स्टेशन के केबिनो का निरीक्षण किया ।उनके साथ अभय कुमार गुप्ता, सी ए ओ गोरखपुर भी थे।
इसके पूर्व ट्राली से स्टेशन पर पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल का रिसिया के गल्ला और उधोग मंडल के व्यापारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया,उसके बाद प्लेट फार्म नंबर 2से समानांतर सड़क, टीन शेड का विस्तार,बड़ी पानी की टंकी के साथ 50सी अंडर पास से हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया,देवी पूरा के रिसिया प्रथम विद्यालय की बाउंड्रीवाल की भी बात उठी,जिसके निस्तारण का आश्वासन दिया है।
इस दौरान व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश चंद्र बंसल अध्यक्ष गल्ला व्यापार मंडल, प्रेम गोयल उधोग व्यापार मंडल, सुदीश अग्रवाल, राजेश गोयल, सुनील जैन सहित शामिल रहे