दशहरा पर्व पर बांटी गई साड़ीयां

दशहरा पर्व पर बांटी गई साड़ीयां
गोरखपुर - पिपरौली- गोरखपुर मेंपिपरौली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौक, झुंगिया, गीडा स्थित मनु हॉस्पिटल एंड लिप्रोस्कोपिक सेंटर के डा०जी एन यादव द्वारा विजयदशमी/ दशहरा पर्व के अवसर पर गरिबों में 21 साड़ियां बांटी गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व बुराई पर अच्छाई कि विजय का प्रतीक है। जहां तक संभव हो सके हमें आगे आकर लोगों के लिए समर्पित रहना ‘चाहिए। मानवतावाद भी एक धर्म है।इस अवसर पर रेशमा देवी, कौशल्या देवी, पार्वती,संगीता , चांदनी,अनन्या,पल्लवी,अदिती, खुशबू, सावित्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।