दरोगा दिव्यांग के भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दे रहा धमकी

दरोगा दिव्यांग के भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दे रहा धमकी
पीड़ित ने सीओ गीडा से शिकायत कर दरोगा पर कारवाई करने की मांग
सहजनवां- गोरखपुर ।
सहजनवां थाना क्षेत्र के गोहटा निवासी एक दिव्यांग के भाई को थाने पर तैनात एक दरोगा ने भाई को छेड़खानी जैसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने पर पीड़ित सीओ गीडा से शिकायत कर कारवाई कराने की मांग किया है।
मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के गोहटा निवासी शिवम गिरी पुत्र जयहिंद गिरी के भाई को मनबढ़ो ने 2 अक्टूबर को गला दबा कर मारने की कोशिश करते हुए असलहा लेकर दौड़ा लिया गया था। जिसके संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच विपक्षी ने फर्जी तरीके से साजिश करते हुए थाने भाई के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत कर दिया। इसके बाद हल्का दरोगा बार बार दिव्यांग को थाने पर भाई को बुला रहे है। और धमकी दे रहे है। यदि थाने पर भाई नहीं आया तो छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे। जिससे पीड़ित दिव्यांग डरा सहमा हुआ है। और सीओ गीडा से शिकायत कर दरोगा के खिलाफ कारवाई की करने की मांग किया है।
हल्का दरोगा ने कहा कि आरोप बेबुलियाद है। पेशबंदी में विपक्षी ने छेड़छाड़ की तहरीर दिया है।
इस संदर्भ में सीओ गीडा अरुण कुमार एस ने कहा कि बाहर हूं। आकर मामले की जानकारी लूंगा।