दहेज ना मिलने पर बहू की हत्या करने के मामलें में वांछित अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दहेज ना मिलने पर बहू की हत्या करने के मामलें में वांछित अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 14 जुलाई को बखीरा थाना अंतर्गत दहेज न मिलने पर बहू की हत्या करने के मामले में एक महिला को किया गया गिरफ्तार।
आपको बताते चले की अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिए काफी समय से प्रताड़ित व मार पीट कर रहे थे।
दहेज की मांग पूरी न करने पर गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा दिनांक 13मई 2025 को अपने पुत्र के साथ मिलकर बहू हत्या कर दिया गया था, जिस संबन्ध में वादी द्वारा थाना बखिरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना बखिरा पुलिस द्वारा हुए उक्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी थी।
आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 175/2025 धारा 85/80(2) व 3/4 डी0पी0 एक्ट मे वांछित अभियुक्ता बबुनी पत्नी सर्वजीत निवासी सांगठ थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को ग्राम सांगठ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री राकेश कुमार सिंह, का0 अमरजीत यादव, का0 शिवशंकर यादव, म0का0 कविता सिंह, हे0का0चा0 अर्जुन प्रसाद ।