दहेज हत्यारोपी सास की जमानत निरस्त

दहेज हत्यारोपी सास की जमानत निरस्त।
संत कबीर नगर –
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल के ग्राम हरहरवा के रहने वाले राम लखन ने थाना दुधारा में प्रार्थना पत्र दिए की उन्होंने अपनी लड़की रूबी की शादी विशाल बरनवाल ग्राम तिलजा थाना दुधारा के साथ 9 दिसंबर 2023 को किया था तब से विशाल का परिवार उनकी लड़की को आए दिन मारते पीटते थे और उनकी लड़की से एक चार पहिया वाहन और 3 लाख की मांग कर रहे थे। उनकी लड़की उनसे रोते हुए अपने जान की गुहार करती थी। विशाल पुत्र घनश्याम, प्रभात, घनश्याम, कविता और दीक्षा ने मिलकर उनकी बेटी रूबी को मारते-पिटते और प्रताड़ित करते हुए दिनांक 20.5.2025 को हत्या कर दिए।
मामले में थाना दुधारा में मुकदमा पंजीकृत हुआ ।आरोपी सास कविता ने जमानत प्रार्थना पत्र सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने विरोध किये।मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्र न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी ने आरोपी सास कविता की जमानत अर्जी निरस्त कर दिए।