दहेज हत्यारोपी सास की जमानत अर्जी निरस्त।

दहेज हत्यारोपी सास की जमानत अर्जी निरस्त।
संतकबीर नगर-मगहर ! दुधारा थाना अंतर्गत आटा कला निवासी मुकेश कुमार यादव ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बहन का विवाह भरवलिया बुधन निवासी विजय यादव से 11 जनवरी 2022 को हुआ था ।शादी में वह अपनी सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप काफी सामान दिए थे ।जब उनकी बहन विदा होकर ससुराल पहुंची तो उसके पति विजय यादव ससुर राम सुमेर यादव, सास बिंदलावती दहेज में एक लाख रुपया मोटरसाइकिल की मांग करने लगे ।यह बात उनकी बहन ने उन्हें उनके व उनके मम्मी पापा को बताई तो वह अपने बहन को और उनके पति ,सास ,ससुर को समझाएं और अनुनय, विनय किए की हम लोग दहेज नहीं दे पाएंगे ।दिनांक 26.11.24 को रात में उनकी बहन को उनके पति विजय यादव व सास ने मिलकर हत्या करके फांसी के फंदे पर लटका दिया ।आरोपी सास विंदलावती देवी ने जमानत प्रार्थना पत्र सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने विरोध किया ।मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्र न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी ने आरोपी सास विंदलावती की जमानत अर्जी निरस्त कर दिए।