दबिश के दौरान 16 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

*संतकबीरनगर*
*दबिश के दौरान 16 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में *कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 01.अलीमुद्दीन बब्बू चौधरी पुत्र वसीर अहमद निवासी टेमा रहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. सागर उर्फ रामसागर पुत्र अमृत बरई निवासी बूधाकला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री दिलीप कुमार सिंह, हे0का0 मो0 युसुफ, का0 चन्द्रशेखर यादव ।
*दुधारा पुलिस द्वारा* 03 वारण्टी नाम पता 01. दुखहरन उर्फ दुखरन पुत्र जीतू निवासी मुड़ाडीहा खुर्द थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर 02. मोहम्मद अख्तर हुसैन पुत्र साकिर हुसैन निवासी पचपोखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर 03. सादाब पुत्र रहमतुल्लाह निवासी पचपोखरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- निरीक्षक अपराध श्री राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 श्री अजीत प्रताप सिंह, उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे, उ0नि0 श्री अभय कुमार पाण्डेय, हे0का0 अनिल मिश्रा, हे0का0 जय कन्नौजिया, हे0का0 नाजिर हुसैन, हे0का0 दुर्गेश भारती, का0 अर्जुन प्रसाद, का0 अनिल यादव, का0 रत्नेश सिंह ।
*मेहदावल पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 01. रामजीत पुत्र बेकारू केवट निवासी तुलसीपुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर 02. धर्मराज पुत्र शंकर निवासी अब्बल केवटहिया थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री लालमणि यादव, उ0नि0 श्री सहेन्द्र यादव, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 मुरली मनोहर, का0 मिंटू गुप्ता ।
*बखिरा पुलिस द्वारा* 04 वारण्टी नाम पता 01. बहरैची पुत्र रामअधारे निवासी ढोढ़या थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 02. शैलेन्द्र उर्फ मन्टू पुत्र रामकेवल निवासी परतिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 03. रामवृक्ष पुत्र रामहरि केवट निवासी चिरैयाडाड़ थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 04. सेराज कसाई पुत्र मुन्ना कसाई निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री पवन कुमार, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 श्री रामप्रवेश यादव, उ0नि0 श्री शम्भू राम का0 अंगद यादव ।
*धनघटा पुलिस द्वारा* 05 वारण्टी नाम पता 01. सीताराम पाण्डेय पुत्र अद्या प्रसाद पाण्डेय निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 02. रामवृक्ष पुत्र गुद्दीन निवासी महाखरपुर 03. सुभाष पुत्र ओरी निवासी महाखरपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 04. मुख्तार पुत्र वकील निवासी मैली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 05. सालिकराम पुत्र रामललित निवासी रामपुर बाराकोनी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार नायक, उ0नि0 श्री रामाशंकर प्रसाद, उ0नि0 श्री आजम अंसारी, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, का0 अजय कुमार, का0 संदीप, का0 अनिल कुमार यादव, का0 अनिल कुमार साहनी ।