दबंगों ने रास्ते में किया अतिक्रमण, DM से लगाई न्याय की गुहार ।

दबंगों ने रास्ते में किया अतिक्रमण, DM से लगाई न्याय की गुहार ।
संत कबीर नगर। आज दिनांक:- 07/02/2025 प्रार्थी कृष्ण चंद्र पुत्र मुशाई ग्राम पैली खास तप्पा रामपुर परगना मगहर पूरब तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ने आरोप लगाया है कि उसके सगे पटटीदार सच्चू राम पुत्र रामतेज तथा प्रहलाद, गुड्डू ,जवाहिर ,हीरालाल ,पुत्रगण सच्चे राम आदि दबंग लोगों ने प्रार्थी के घर आने जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिसे श्रीमान जी के निर्देशानुसार खाली कराया गया था एवं संबंधित अधिकारियों को इंटरलॉकिंग लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था किंतु विपक्षी प्रधान के मिली भगत से दीवानी का डर दिखाकर रास्ते को फिर से अवरुद्ध कर आमादा फौजदारी रहते हैं प्रार्थी डरा सहमा आहत होकर जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, तथा रास्ते पर इंटरलॉकिंग लगवा कर रास्ते को खाली करने की मांग की !