दबंगों ने किया बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा

0

दबंगों ने किया बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा

आज का भारत लाइव

रिपोर्ट मोहम्मद हमजा

संत कबीर नगर- आज दिनांक 09अप्रैल 2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर बलिहारी पुत्र श्री राम आधारे ने ए डी एम के सापेक्ष जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। प्रार्थी ने बताया कि मेरी जमीन जिसका गाटा संख्या 172-.0.299 हे0 ग्राम मौर टप्पा सेमरी परगना महुली पूरब तहसील धनघटा जिला संतकबीरनगर में स्थित है, जिसमें राजस्व अभिलेखनुसार प्रार्थी आधे का हिस्सेदार है, लेकिन अन्य हिस्सेदार जो की मनबढ‌ई व दबंगई पूर्वक गलत तरीके से अवैध कब्जा करके आये दिन प्रार्थी को मारते पीटते हैं प्रार्थी बलिहारी पुत्र श्री राम आधारे अनुसूचित जाति का गरीब व्यक्ति है, प्रार्थी ने बताया कि उक्त जमीन मेरे ही नाम से है किंतु अन्य हिस्सेदार कन्हाई पुत्र पराग सीताराम पुत्र रामसूरत कृष्ण पुत्र रामनिवास व रामानंद पुत्र संत प्रसाद लोगो द्वारा दबंगई से कब्जा कर लिया गया है, प्रार्थी ने बताया कि जिसकी शिकायत पूर्व में प्रार्थी द्वारा लेखपाल व अन्य उच्च अधिकारियों से किया गया , और जमीन की पैमाइश भी कराया गया लेकिन अभी तक दबंगों ने कब्जा नहीं करने दिया गया। प्रार्थी ने कहा कि सभी विपक्षीगण उग्र होकर एकजुट होकर दिनांक06/04/2025 को लगभग शाम 7:00 बजे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे व धार दार हथियारों से प्रार्थी के घर की महिलाओं को मारने पीटने लगे, और प्रार्थी को पड़कर सर पर मरते हुए जान से मारने की कोशिश की, जिसमें प्रार्थी को काफी गंभीर चोटे आई प्रार्थी की आवाज सुनकर लोगों ने बीच बचाव किया गांव वालों के आने के बाद सभी लोग भागने लगे । जिससे किसी तरह से प्रार्थी की जान बच पाई, प्रार्थी ने घटनाक्रम की शिकायत थाना अध्यक्ष धनघटा से की किंतु अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई प्रार्थी ने ADM से जांच करने की मांग की ताकि इस प्रकार के करित घटना में शामिल सभी दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की एडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...