दंबग व्यक्ति द्वारा गड़ही की जमीन पर किया गया अबैध कब्जा

Oplus_16908288
दंबग व्यक्ति द्वारा गड़ही की जमीन पर किया गया अबैध कब्जा ।
ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य !
संत कबीर नगर – आज दिनांक 5 मई 2025 को प्रार्थी अमित कुमार पुत्र भरतलाल साकिन-उस्का खुर्द तहसील- खलीलाबाद उस्का खुर्द तप्पा दक्षिण हवेली परगना मगहर पूरब तहसील जनपर लत कबीर नगर का स्थायी निवासी है। प्रार्थी के गांव के ही गोविन्द पुत्र रामनरेश जो एक बहुत ही दंबग एव भू-माफिया एवं राजनैतिक पहुँच वाले व्यक्ति है अपनी दंबगई पर उतारू होकर उक्त गोविन्द अराजी स0- 133 श्रेणी 6-1 गड़ही के खाते की भूमि में अवैध ढंग से कब्जा कर लिए है जिराके सम्बन्ध में तहसीलदार महोदय खलीलाबाद के न्यायालय में वाद सं० 1201917650203413 धारा 67 UPRC2006 के तहत दिनांक 03-01-2025 को क्षतिपूर्ति सहित उक्त गडही की भूमि को खाली करने हेतु आदेश भी पारित कर दिया गया है किन्तु गोविन्द्र यादव अपने राजनैतिक पहुँच के कारण उक्त गढ़ही की भूमि को खाली करने से मना कर रहे है। साथ ही साथ दो अन्य जगहों पर अवैध कब्जा कर लिए है और कहते है कि हमारी पहुँच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। न ही जमीन में प्रकरण का संज्ञान लेकर एक राजस्व टीम मय पुलिस फोर्स गठित कर उक्त गोविन्द से अवैध कब्जा आदेश दिनांक 03-01-2025 के आधर पर हठवाया जाना जरूरी एवं न्यायसंगत है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एक राजस्व टीम मय पुलिस फोर्स गठित कर उक्त दबंग गोविन्द यादव को आ०स० 133 गडही की भूमि से बेदखल करने हेतु सर्मन्धत को आदेशित करने की कृपा करे।