चोरों ने घर से पांच लाख के माल पर किया हाथ साफ

Oplus_16908288
घर के निकट खेत मे मिला सूटकेस व ज्वैलरी के खाली डिब्बे, पुलिस जांच मे जुटी।
चोरों ने घर से पांच लाख के माल पर किया हाथ साफ ।
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
बहराइच – रिसिया ब्लाक क्षेत्र के महरथा मे अज्ञात चोर घर की खिड़की तोड़ कर लाखो का माल पार कर दिया है। पीडित को घटना की जानकारी सुबह होने पर हुई। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। पीड़ित ने बताया की लगभग पांच लाख रूपये की संपत्ति चोर चुरा ले गये है।
रिसिया विकास खंड अंतर्गत मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम महरथा निवासी मोहम्मद मुजाहिद के घर 28/29 मई की रात चोर खिड़की तोड़कर घर मे घुस गये और बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर नकदी, कपड़े व जेवरात सहित लाखों रूपये का माल पार कर दिया। पीड़ित को घटना की जानकारी सुबह होने पर हुई। सुबह जब कमरे मे जाकर देखा तो बक्से का ताला व अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया की गर्मी के कारण पूरा परिवार छत पर खाना खाकर सो गया था। पीड़ित मुजाहिद ने बताया की घर से कूछ दूरी पर खेत से जेवरात के खाली डिब्बे व सूटकेस पड़े मिले। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। इस संबंध मे थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।