चोरों का हल्ला होने पर चली गोलियां।

चोरों का हल्ला होने पर चली गोलियां।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को जनपद संत कबीर नगर विधियानी में बीती रात्रि को गांव वालों ने चोरो का हल्ला होने पर कुछ लोगों के कहने पर रात में तालाब में चोरों को ढूंढने के दौरान रात के अंधेरे में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दिया। दो लोगों को चोटे भी आई।
जिसमें से दो लोगों के पैर चोटे भी आई जो अभी डाक्टरों द्वारा अभी निश्चित नहीं किया गया है चोट है या गोली के छर्रे का निशान है हाला की यह जांच का विषय है। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के द्वारा घटना का अनावरण करते हुए बताये की यह मामला अभी जांच का विषय है पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी जांच चल रही है।