चोरों ने एक घर से नगदी, जेवर सहित लाखों की सम्पत्ति की पार

Oplus_16908288
चोरों ने एक घर की दीवार में लगाई सेंध ।
नगदी, जेवर सहित लाखों की सम्पत्ति की पार ।
घर में सो रहे लोगों को नही लगी वारदात की भनक ।
ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद ।
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
भगतापुर गांव में शनिवार देर रात में चोरों ने एक घर की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसकर पूरा घर खंगाल डाला। चोर जेवर, नगदी, कीमती सामान लेकर फरार हो गए। रविवार भोर में जब इस घर के लोगों की नींद टूटी तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए। परिजनों की चीख पुकार पर लोगों की भीड़ जुट गई। एक खेत में खाली बक्से व पुराना सामान पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है।
रिसिया थाने के भगतापुर गांव निवासी मदन पुत्र पति राम के घर की पिछली दिवार में चोरो ने शनिवार देर रात सेंध काटकर अंदर घुसे। उन्होंने घर से लगभग 2 दो लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने घर से 20 हजार रुपए नगदी, जेवरात, बर्तन और अन्य सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जब वे सब नींद से जागे और देखा कि कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से का ताला टूटा हुआ था और कई छोटे बक्से व बैग गायब थे। पीड़ित मदन ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर खेत में खाली बक्से और अन्य सामान पड़े मिले। उन्होंने घटना की सूचना लिखित में रिसिया थाने पर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच – पड़ताल कर फोटोग्राफी की।
इस संबंध में थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ा जाएगा।