चोरी की 6 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा।

0

चोरी की 6 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा।

संत कबीर नगर- जनपद में पिछले 4 महीने में हुई हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा।
पिछले चार महीना में हुई चोरियों को लेकर जनपद के पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था लेकिन पुलिस प्रशासन अपनों को पीछे ना रखते हुए पिछले 4 महीने में हुई 06 चोरियों का किया पर्दाफाश।
आपको बताते चले की पिछले दिनों 17 में 2025 को वादी मोहम्मद सैफ पुत्र मसऊद अहमद निवासी बाघ नगर बाजार थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना दुधारा पर दिनांक 16 17 मई 2025 की रात्रि में चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर UP 51 AR 3640 को बड़ी की दुकान के बरामदे से चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त आधार पर थाना दुधारा पर मुकदमा आरक्षित संख्या 157/ 2025 धारा 303 (2) बी0 एन0 एस0 का उपयोग पंजीकृत किया गया था।
* दूसरी घटना दिनांक 20 मई 2025 को वादी शैलेंद्र कुमार यादव पुत्र श्री राम निवासी बंधवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर थाना कोतवाली पर दिनांक 2 मई 2025 की शाम को अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल पल्सर UP 58AC 0954 को पीडब्ल्यूडी ऑफिस से चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मुकदमा आरक्षित संख्या 426/2025 धारा 303 (2) बी0 एन0 एस0 का तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*तीसरी घटना दिनांक 5 जून 2025 को वादी संजय कुमार सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी पटखौली थाना कोतवाली फैजाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली में दिनांक 31 में 2025 की शाम को चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल पल्सर UP58 AB0486 को गोला बाजार स्थित रमेश भी भंडार के दुकान के सामने से चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा आरक्षित संख्या 491/ 2025 धारा 303 (2) B.N.S. का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*चौथी घटना दिनांक 26 जुलाई 2025 को वादी विश्वजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय सिकंदर गौड़ निवासी व्यारा मगर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में 20 जुलाई 2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस UP 58AD 567 8 को तामेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास से चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मुकदमा आरक्षित संख्या 688/ 2025 धारा 303 (2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*पांचवीं घटना दिनांक 15 अगस्त 2025 को वादी सचिन कुमार पुत्र रामवीर निवासी पड़रहा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में दिनांक 21 जुलाई 2025 की सुबह में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लसUP 58 AH1276 को तामेश्वर नाथ मेले से चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
*छठी घटना दिनांक 15 अगस्त 2025 को वादी विश्वजीत भारती पुत्र नागेंद्र भारती निवासी रामपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में दिनांक 31 जुलाई 2025 की शाम को अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो UP58J 9001 को मड़या अचकपूरवा स्थित वादी के किराए के कमरे के बाहर से चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकार अजय सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज कुमार पांडे तथा प्रभारी निरीक्षक SOG अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम गठित कर आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
यश मिश्रा पुत्र बलदेव मिश्रा निवासी गौरा थाना महोली जनपद संत कबीर नगर,

शेखर उपाध्याय पुत्र शिव शंकर उपाध्याय निवासी उन बिलाई उर्फ सोनिया थाना मावली जनपद संत कबीर नगर,

मुरली दुबे पुत्र स्वर्गीय संपूर्णानंद दुबे निवासी गौरा थाना महोली जनपद संत कबीर नगर,

पंकज कुमार पुत्र रामानंद भारती निवासी गौरा थाना मौली जनपद संत कबीर नगर,
गिरफ्तार चारों अभियुक्त से पूछताछ और तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल UP58AH 1276 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल UP58AD 5678, स्प्लेंडर प्लस, एक अदद तमंचा 315बोर ,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 19100 रुपए नगद बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है हम लोग वाहन चोरी कर उसको बेचकर उसे प्राप्त धन से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं पकड़ी गई दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है।
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि जो भी गाड़ियां हम चुराते हैं उनको नेपाल बॉर्डर पर ले जाकर बेच देते हैं और और जो भी रुपए प्राप्त होता है उसे हम अपनी शौक पूरा करते हैं और नेपाल बॉर्डर पर एक व्यक्ति है जो नेपाल का ही निवासी है हम लोग उसे व्यक्ति को नेपाल बॉर्डर पर जाकर मोटरसाइकिल भेजते हैं और वह सारे वाहनों को नेपाल में बेच देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...