चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले की दिनांक 9 जुलाई 2025 को प्रार्थिनी सकीना खातून पत्नी अली अहमद निवासी चौफेड़ा (बहलोलिया) थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर द्वारा भैंस चुरा लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेहदावल मु0आ0सा0 277/ 2025 धारा 303 (2) के तहत अभियोग अभियोग पंजीकृत किया गया।
मेहदावल पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए चोर की तलाश शुरू कर दिया। आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को सक के बिनाह पर राममिलन पुत्र स्वर्गीय जगदीश निषाद निवासी नई बाजार थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 3 /4 जुलाईकी रात्रि में प्रार्थिनी की भैंस चोरी किया था और भैंस को पशु बाजार जुबेर गंज (फैजाबाद )में 70000 रुपए में भेज दिया था। भैंस को ले जाने वह आने में कुछ रुपए खर्च हो गए थे तथा उसमें से ₹50000 पुलिस ने बरामद किया।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317 (2) बी एन एस की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।