चोरी के मामले में दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी के मामले में दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को जनपद में हुई दो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा।
दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कबीर चौरा मार्ग हाईवे काला गेट के पास से गिरफ्तार किया।
आपको बताते चले की दिनांक 1 सितंबर 2025 को वादी ओमप्रकाश पुत्र मोतीलाल बराई पर थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर के द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के बड़ों स्थित मकान के चैनल का ताला वी गैलरी का दरवाजा तोड़कर 4 लाख के जेवर ₹100000 नगद चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। मु0अ0स0 797/2025धारा 331(4 ),305(a) बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दूसरी घटना वादी जयशंकर पांडे पुत्र जयंती प्रसाद पांडे निवासी मोहल्ला औद्योगिक नगर कैलाश नगर पूर्वी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 29 अगस्त 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के मकान का ताला तोड़कर सोने का चेन सोने का झुमका मंगलसूत्र अंगूठी लॉकेट दो आदत मोबाइल को आधार कार्ड चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0 अ0सं0 825/ 2025 धारा 331 ( 4)305 (a) बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को खलीलाबाद पुलिस ने दो अभियुक्त ओम नारायण राय उर्फ गोपाल राय पुत्र पारस राय निवासी ग्राम मंसूरिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर हाल पता मुकाम कृष्णा नगर वार्ड नंबर 1 सेमरा गांव थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु नेपाल तथा गौतम तिवारी पुत्र स्वर्गीय नागेंद्र तिवारी निवासी ग्राम नगमा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को कबीर चौरा मार्ग हाईवे कल गेट के पास से गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 03 आदत जिंदा कारतूस 12 बोर चोरी के जेवरात पीली धातु 27.220 ग्राम, सफेद धातु 149.030 ग्राम, कपड़े, एक अदत नोकिया मोबाइल चोरी करने के उपकरण में एक अदत हथौड़ी एक अदत छीनी, एक अदत पिलास व एक अदत हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया। एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बताये कि
गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हम लोग घर में घुसकर चोरी करते हैं और दिनांक 9 अगस्त 2025 को बड़गो में एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोनी एवं चांदी के गहने तथा नगद रुपए चोरी की है उसके बाद दिनांक 29 अगस्त 2025 को औद्योगिक नगर में एक मकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने कपड़े और नगद रुपए चोरी की है हम लोग चोरी करके चोरी से मिले सामान वापस में बांट लेते हैं हमारे पास से बरामद सामान व रुपए इस चोरी में से बचे हुए
गिरफ्तार करने वाले कर्मचारी गढ़ उपनिरीक्षक अशोक कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र गौड़