छुट्टा जानवरो की धड़ पकड़ तेज

छुट्टा जानवरो की धड़ पकड़ तेज
दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया नगर पंचायत के कर्मियों के द्वारा छुट्टा जानवरो की धड़ पकड़ तेज कर दी गई है ,इस अभियान में कस्बे से कई छुट्टा जानवर अब तक पकड़े जा चुके है ।
रिसिया नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पूजा चौधरी के निर्देश पर नगर में आतंक का पर्याय बने छुट्टा जानवर के पकड़ धकड का अभियान खूब तेज गति से चला, इन जानवरो को पकड़ कर वाहनों में लादकर कस्बे से काफी दूर निर्जनस्थानो पर भेज दिया जा रहा है ,इस कार्य में (लिपिक) नवीन कुमार,अमरेंद्र मिश्र सहित नगर पंचायत कर्मी लगे रहे।