छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान ।

Oplus_16908288
छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान ।
धनघटा थाना क्षेत्र के सोनडीहा चौराहे का मामला ।
ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी किशोरी ।
धनघटा – संतकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के सोनडीहा चौराहे पर रविवार सुबह लगभग दस बजे 19 वर्षीय किशोरी ने छत की कुंडी में दुपट्टा का फंदा लगाकर झूल गयी। परिजन जब तक बचाव करते तब तक किशोरी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार गांव निवासी दुर्गा प्रसाद की 19 वर्षीय बेटी खुशी और 12 वर्षीय बेटा प्रियांशु बचपन से ही सोनडीहा चौराहे पर अपने ननिहाल भोलानाथ अग्रहरि के घर रहकर पढ़ाई करते थे। दुर्गा प्रसाद अपनी पत्नी संगीता देवी एवं 17 वर्षीय बेटे कृष्णा और 15 वर्षीय बेटे अंशु के साथ पंजाब के लुधियाना में रहकर अपना कारोबार करते हैं। रविवार की सुबह लगभग दस बजे भोलानाथ की पत्नी उर्मिला देवी सरयू नदी में स्नान करके घर वापस लौटी और खुशी को प्रसाद देने के लिए बुलाने लगी। जब खुशी कमरे से बाहर नहीं निकली तो लोगों ने कमरा खोल कर देखा तो वह दुपट्टे से छत में पंख लगाने के लिए लगे पाइप में बांधकर फांसी के फंदे से लटक रही थी। जिसे देख परिजनों के पैरों नीचे जमीन खिसक गई। फंदे से लटक रही किशोरी को देख घर मे चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग चीख पुकार सुन मौके पर जुट गए। लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव को नीचे उतरवाया। शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही पूरी कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। खुशी इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। घर पर मौजूद छोटा भाई प्रियांशु बहन के शव को देख बदहवास हो गया। घर पर मौजूद नाना व नानी का भी रोरोकर बुरा हाल था। घटना के कारणों का पता नही लग सका है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।