छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर युवक ने दी जान !

Oplus_16908288
छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर युवक ने दी जान !
धनघटा, संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के आगापुर गुलरिहा गांव में रविवार को देर शाम युवक ने छत की कुंडी में दुपट्टा का फंदा लगाकर जान दे दिया। हालांकि घटना की सूचना खबर लिखे जाने तक पुलिस को नहीं मिल सकी थी।
जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के आगापुर गुलरिहा गांव निवासी 20 वर्षीय महेंद्र पुत्र संतोष से परिजनों से बात विवाद हुआ। उसके बाद महेंद्र कमरे में चला गया और फाटक बंद करके छत की कुंडी में लटक गया। परिवार के लोग समझे कि वह कमरे में जाकर सो रहा है। काफी देर तक जब बाहर नहीं निकला तो फाटक को तोड़कर लोग अंदर घुस कर नीचे उतारे तो महेन्द्र की मौत हो चुकी थी। एसओ रामकृष्ण मिश्र ने कहा कि इस तरह की कोई सुचना नहीं है।