छात्र/छात्राओं का ट्रेजरी चालान एवं आनलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है।

*छात्र/छात्राओं का ट्रेजरी चालान एवं आनलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है।*
*संत कबीर नगर।* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया है कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) परीक्षा वर्ष 2025 हेतु छात्र/छात्राओं का ट्रेजरी चालान दिनांक 13 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक एवं आनलाइन आवेदन दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक किये जाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने जनपद के समस्त आलिया स्तर मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी) एवं उच्च आलिया आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) के मदरसों को सूचित किया है कि उक्तानुसार समय अवधि में अपने मदरसे में अध्यनरत छात्र/छात्राओं का परीक्षा शुल्क निर्धारित लेखा-शीर्षक में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कराते हुए छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन कराना सुनिश्चित करें।