चौकी प्रभारी का एक और सराहनीय कार्य , 70 वर्षीय गायब बुजुर्ग को परिजनों को सौंपा

चौकी प्रभारी का एक और सराहनीय कार्य , 70 वर्षीय गायब बुजुर्ग को परिजनों को सौंपा
बखिरा , संत कबीर नगर । पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा विनोद यादव द्वारा किए गए एक और उत्कृष्ट कार्य की सराहना हो रही है । थानाक्षेत्र के धनखिरिया से गायब 70 वर्षीय बुजुर्ग को तीन दिन के अंदर ही तलाश करके परिजनों को सौंप दिया । इसके पहले बीते मंगलवार को लेडुआ महुआ से गायब हुई तीन वर्षीय मासूम बालिका को कुछ घंटे में ही तलाश कर परिजनों को सौंपा था ।
चौकी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि बीते 25 सितम्बर समय छः बजे शाम को दयानंद सिंह पुत्र राम मिलन सिंह ग्राम सिसई थाना खजनी जनपद गोरखपुर ने अपने फूफा के गायब होने की सूचना दिया । सूचनाकर्ता के फूफा थानाक्षेत्र के ग्राम धनखिरिया के निवासी हैं और उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है । वह दिनांक 23 सितम्बर को रात 12 बजे बिना बताए कहीं चले गए हैं और अभी तक घर वापस नहीं आए हैं । चौकी प्रभारी ने बताया कि गायब की तलाश के लिए वाटसअप, फेसबुक व सोशल मीडिया का सहारा लिया । अंततः गायब बुजुर्ग को बस्ती जनपद के थाना दुबौलिया में खोज निकाला गया । पूछताछ में उन्होंने बताया कि मैं दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम चला गया था । गायब बुजुर्ग को सूचना कर्ता तथा उनके पुत्र रुद्र प्रताप सिंह को दे दिया गया । पुलिस चौकी प्रभारी इस कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है ।