चलती स्कूटी का टायर फटने से साले बहनोई घायल, पहुँचे अस्पताल

Oplus_16908288
चलती स्कूटी का टायर फटने से साले बहनोई घायल, पहुँचे अस्पताल।
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पैंड़ा चौराहें पर स्कूटी का टायर फटने से साले बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। ये साले बहनोई बैटरी चालित स्कूटी से बस्ती से मजदूरी कर वापस घर लौट रहें थे।
थाना क्षेत्र के भादी खुर्द गॉव निवासी 54 वर्षिय बहनोई रामधनी पुत्र स्व रामफेर तथा रूधौली थाना क्षेत्र के मुनियॉव गॉव निवासी 48 वर्षिय साले श्याम विहारी पुत्र नत्थूराम जो बैटरी चालित स्कूटी से प्रतिदिन मजदूरी करने जाते है। बस्ती से मजदूरी कर वापस घर लौट रहें थे कि पैंड़ा चौराहें पर पहुँचते ही स्कूटी का पिछला टायर फट गया। टायर फटते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। लोगों ने कहा कि गनीमत रहा कि आगे पीछे कोई वाहन नहीं था, वर्ना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। साले का सिर, ललाट व ओष्ठ फट गया था तथा बहनोईं के ललाट, पैर, हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुँचे परिजनों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर गये हैं।