चाय पत्ती कम्पनी की रखी गई नींव

चाय पत्ती कम्पनी की रखी गई नींव
संतकबीर नगर-मगहर !
नगर विकास खंड खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में घरबार चाय मसाला कंपनी का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिलान्यास समारोह की मुख्य अतिथि एवं कंपनी की निर्देशिका कृति रावत रही। इस मौके पर उनके द्वारा विधि विधान से कंपनी का भूमि पूजन कर इसकी बुनियाद रखी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवंं आत्मनिर्भर बनाने के लिए घरबार चाय, मसाला बनाने वाली कंपनी महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस कंपनी का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं एवं दलित वर्ग की गरीब निर्बल असहाय लोगों को अधिक से अधिक रोजी रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जनपद के कबीर निर्वाण स्थली मगहर के निकट ग्राम मोहिउद्दीनपुर रोजी रोजगार के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से कम्पनी की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर संपादक पुष्पेश रावत ने कहा कि पिछड़े हुए क्षेत्र को विकसित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और इस क्षेत्र का पिछड़ापन तो दूर हो सकेगा। इस मौके पर पुष्पेंश रावत (संपादक ), सत्य प्रकाश वर्मा, अच्छे लाल पासवान, सुहान पासवान, रविंद्र पासवान, कारी मोहम्मद शरीफ, सजन लाल गुप्ता, मिथलेश धुरिया, अनिल मौर्या, इंसाफ अली आदि मौजूद रहे!