ब्यारा गांव में सदर विधायक द्वारा ट्यूबेल का किया गया लोकार्पण।

ब्यारा गांव में सदर विधायक द्वारा ट्यूबेल का किया गया लोकार्पण।
पानी की व्यवस्था होने से किसानों में छाई खुशी की लहर।
ट्यूबेल लगने से किसानों को खेती करने में होगी आसानी।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संतकबीरनगर- आज दिनांक 29 जून 2025 को संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने रविवार को खलीलाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ब्यारा गांव में ट्यूबेल का लोकार्पण किया। इस ट्यूबेल के चालू हो जाने से लंबे समय से खेतों की सिंचाई की सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीण किसानों के चेहरे खिल उठे।
ट्यूबेल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में ट्यूबेल स्थापित होने से अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उनकी आमदनी में इजाफा होगा। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर काम कर रही है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है और देश तेजी से प्रगति कर रहा है।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने गांव की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ आप सबने मुझे विधायक बनाया, उस पर खरा उतरते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि ब्यारा गांव के विकास के लिए और भी योजनाएं लाई जाएंगी ताकि यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं में और सुधार मिल सके।
इस शुभ अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक मा0 अंकुर राज तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में किसान नेता रणजीत सिंह, आत्मा राम तिवारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी, मुरलीधर जायसवाल, राधेश्याम जयसवाल, धर्मेन्द्र वर्मा, रूद्र नाथ मिश्रा,सूर्यमणि पांडेय, भोला अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।