बस की ठोकर से बाइक सवार हुए घायल

बस की ठोकर से बाइक सवार हुए घायल
संत कबीर नगर – थाना बेलहरकला क्षेत्रांतर्गत धोबहा में बस द्वारा बाईक में ठोकर लगने से दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में शत्रुघन पुत्र कन्हैया ग्राम सिन्दुरिया थाना बांसी तथा पुष्पेन्द्र पुत्र रमाकान्त ग्राम गौरागाढ़ा थाना गिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर) के निवासी बताए जाते है स्थानीय लोगो द्वारा इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस सूचना दिया गया ,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायलों को ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस की सहाय़ता से सीएचसी लोहरसन भेजवाया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला को अवगत कराया गया ।