ब्रेकिंग न्यूज – संत कबीर नगर

Oplus_16908288
सन्तकबीर नगर/ब्रेकिंग्
बखिरा थाना क्षेत्र के मेड़रापार गांव में एक नशेड़ी युवक शेषमणि भट्ट ने अपने दिव्यांग भाई को पीटने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मृतक शेषमणि नशे का था आदी ।
मृतक शेषमणि ने 10 साल पहले किया था प्रेम विवाह ।
मृतक शेषमणि पांच दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकाल था।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर , कर रही है मामले की जांच ।