बोलेरो और डंपर की टक्कर में महिला समेत बोलेरो ड्राइवर की मौत,तीन घायल
Oplus_16908288
रिसिया बोलेरो और डंपर की टक्कर में महिला समेत बोलेरो ड्राइवर की मौत,तीन घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद

बहराइच – राम नगर और मसौली के बीच रानी बाजार के पास बोलेरो और डंपर की टक्कर में रिसिया के आलिया बुल बुल निवासी एक महिला समेत ड्राइवर की मौत हो गई,तथा लड़की ,महिला और पुरुष सहित तीन घायल हो गए,जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा हैं।

थाना रिसिया के आलिया बुल बुल निवासी तुफैल अहमद पुत्र अली पिछले तीन साल से कुवैत में रहकर कुक का कार्य कर रहा था,जो वापस आ रहा था,जिसे लेनेके लिए तुफैल की पत्नी सुमैया अंसारी उम्र25वर्ष, पिता मो अली,मां साजिदा बेगम और 5वर्ष का बेटा मो साहिल तथा 18वर्षीय बहन रिहाना बेगम आदि गांव के ही बुलेरो को बुक कर लखनऊ एयर पोर्ट जा रहे थे,सुबह करीब 7बजे राम नगर और मसौली के बीच बोलेरो तथा डंपर के बीच टक्कर हो गई ,घटना स्थल पर ही सुमैया अंसारी25वर्ष तथा बोलेरो ड्राइवर जामिन अली पुत्र साबिर उम्र 45वर्ष निवासी उपरोक्त की मौत हो गई,मो अली,साजिदा बेगम तथ रिहाना बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए है , मृतका सुमैया के एक बेटा है। तथा बोलेरी ड्राइवर के दो बेटे और दो बेटियां है। इनके पास खेती नहीं है। मजदूरी पेशा वाले है। दोनो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
