बोधगया बिहार को ब्राह्मण पण्डे पुजारियो से मुक्त कराने के लिए दिया डीएम को ज्ञापन

बोधगया बिहार को ब्राह्मण पण्डे पुजारियो से मुक्त कराने के लिए दिया डीएम को ज्ञापन
रिपोर्ट – साहिल खान
संत कबीर नगर – आज दिनांक 27/02/2025 को जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद में बौद्धों ने एस डीएम को विज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि बौद्ध भिक्षु संघ द्वारा महाबोधि महाविहार बोधगया बिहार को ब्राह्मण पण्डो पुजारियो से मुक्त करने के लिए दिनांक 12/02/2025 से अनवरत आमरण अनशन चल रहा है जिसमें दर्जनों बौद्ध भिक्षुओं की हद से ज्यादा तबीयत खराब होती जा रही है जो कि पूज्य भिक्षु संघ पर यह घोर अन्याय एवं अत्याचार है उन्होंने ज्ञापन के जरिए निम्न मांगे की है जिसमें उन्होंने कहा कि महाबोधी टेंपल एक्ट 1949 काला कानून को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए, और महाबोधि महाविहार को ब्राह्मण पण्डो पुजारियो से मुक्त कराया जाए। तथा जो महाबोधि महाविहार पूर्णतः बौद्ध स्थल है उसे महाबोधि महाविहार को तत्काल प्रभाव से बौद्धों को सौंपा जाए। और देश भर में जितने भी बौद्ध स्थल है उन्हे भी इन लोगो से मुक्त कराया जाय। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए बौद्धों ने रैली निकाली और कहा कि उपरोक्त मांग पूरी न होने की दशा में दिनांक 09अप्रैल 2025 को जेल भरो आंदोलन एवं दिनांक 01अगस्त 2025 को भारत बंद किया जाएगा