ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र सीख रहे संगीत के गुर

ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र सीख रहे संगीत के गुर
संतकबीर नगर-मगहर
उत्तर प्रदेश लोक एंव जनजाति संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में 22 अप्रैल ‘सृजन’ से लोक गायन की कार्यशाला का आयोजन किया गया है । जो ब्लूमिंग बड्स स्कूल में आयोजित हो रही है। जिसमें छात्र संगीत के गुर सीख रहे हैं। प्रयाग राज से आये विषय विशेषज्ञ विवेक विशाल इस कार्यशाला में बच्चों को उत्तर प्रदेश की लोक गीतों से रुबरु तो करवा रहे है साथ ही 50 से अधिक बच्चे रोज कुछ नया सीख समझ रहें है.
उन्होंने बताया कि दस दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने कजरी, होली, कबीर भजन, खेमटा, चौमासा, चैती आदि सीखा.. । उन्होंने बतला कि वह स्वयं दरभंगा घराने के युवा कलाकार है, और चर्चित कबीर वाणी के कलाकार भी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने इसकी पहल की ये एक सकारात्मक कदम है और बताया कि ऐसी कार्यशालाओं से नवांकुरो को अपनी लोक परम्परा, सभ्यता और संस्कृति से जुड़ने का मौका तो मिलता ही है साथ ही, संगीत कला का प्रचार और प्रसार भी होता है।