ब्लॉक रिसिया के बगंलाचक प्रधान को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया

*_ब्लॉक रिसिया के बगंलाचक प्रधान को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
रिसिया गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में कर्तव्य पथ पर विकास खंड रिसिया बंगला चक की प्रधान उमा देवी पत्नी सुरेश प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड कार्य क्रम में प्रधान मंत्री राष्ट्रपति, पंचायती राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल समेत तमाम मंत्री गण की मौजूदगी में सम्मानित किया गया । प्रधान उमा देवी अपने पति सुरेश प्रताप सिंह के साथ दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने गई थी कार्य क्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र दिया गया। सम्मान समारोह से वापस अपनी ग्राम सभा बंगला चक आने के बाद अपने आवास पर एक भेट वार्ता के दौरान प्रधान उमा देवी काफी प्रसंचित नजर आई इन्होंने भारत के प्रधानमंत्रि नरेंद्र मोदी जी कि भुर भुर प्रशंसा की है।