ब्लाक प्रमुख इंजीनियर शशि प्रताप सिंह ने फाइलेरिया मुक्त अभियान का फीता काट कर किया शुरुआत

ब्लाक प्रमुख इंजीनियर शशि प्रताप सिंह ने फाइलेरिया मुक्त अभियान का फीता काट कर किया शुरुआत
गोरखपुर –पाली में फाइलेरिया दिवस पर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पे एसीएमओ गोरखपुर डॉ. अश्वनी चौरसिया ने व ब्लाक प्रमुख इंजीनियर शशि प्रताप सिंह ने अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। अभियान के तहत 31 अगस्त तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक भी देंगी।
और बने आवास का निरीक्षण भी किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भारत में 1997 से शुरू हुआ है और इसका लक्ष्य 2030 तक इसे पूरी तरह से खत्म करना है. राष्ट्रीय स्तर पर, भारत सरकार ने 2021 तक लसीका फाइलेरिया को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में समाप्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में 2030 तक बढ़ा दिया गया,
ACMO डॉ अश्वनी चौरसिया MOIC.डॉ सतीश कुमार सिंह ARO श्री राकेश वर्मा PMW श्री चंद्रसेन पाठक BHW श्री आदित्य प्रताप राव / श्री अश्वनी कुमार पासवान एवम आशा और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे ।