बिना कार्य कराए ही कर दिया भुगतान, वसूली का आदेश

बिना कार्य कराए ही कर दिया भुगतान, वसूली का आदेश
गोरखपुर/गोला ब्लाक-गोला ब्लाक के बरहज गांव में बिना काम कराए ही भुगतान के मामले में वसूली का आदेश जारी हुआ है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने सचिव, तकनीकी सहायक व ग्राम प्रधान का आदेश जारी कर अपवंचित धनराशि को जमा करने व पर्यवेक्षणीय अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
अरविंद पांडेय ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्य देई माता के स्थान से नायक टोला तक कुछ गांव के व कुछ बाहरी मजदूरों को लगाकर घास छिलवाई गई थी, जबकि योजना में चकरोड पर मिट्टी डालने का प्रावधान था तथा उक्त चकरोड के दोनों तरफ फसल उगी हुई थी। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी से जांच कराई गई और जांच में फर्जी रिपोर्ट लगाते हुए अधिकारी का फर्जी मोबाइल नंबर डाला गया था। पुन: इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, तब उपायुक्त श्रम एंव रोजगार के द्वारा खंड विकास अधिकारी उरुवा व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता द्वारा जांच की गई।