भोखारा पंचायत में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता शिविर आयोजित

*भोखारा पंचायत में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता शिविर आयोजित*
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया प्रखंड के भोखारा पंचायत स्थित पंचायत भवन में पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 किशोरियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वच्छता के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि पायल रानी ने बताया कि मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है, और इसे लेकर घबराने या शर्म महसूस करने की आवश्यकता नहीं है।
शिविर में किशोरियों को सैनिटरी पैड वितरित किए गए और उन्हें इनके सही उपयोग और निपटान की प्रक्रिया समझाई गई। ग्राम प्रधान, बीसीपीएम, पीरामल फाउंडेशन पायल रानी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन विवेक राव,
आंगनवाड़ी कार्यकत्री और अन्य पंचायत सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस आयोजन से महिलाओं और किशोरियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।