भव्यता से संपन्न हुआ पूजन एवं उद्घाटन समारोह

Oplus_16908288
भव्यता से संपन्न हुआ पूजन एवं उद्घाटन समारोह
युवाओं को सिखाएंगे युग व विभिन्न थेरेपी चिकित्सा – धर्मेंद्र योगी
गोरखपुर-पादरी बाजार हैदरगंज में ओम फिटनेस योग संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट का पूजन एवं उद्घाटन समारोह आज भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के गुरु भाई पूज्य श्री आशुतोष महाराज जी के परम शिष्य स्वामी विश्वरूपानंद जी तथा आर.एन. शेयर की वीरांगना नारी शक्ति सुनील सपना मोहन गुप्ता जी एवं गुरु जी के माता-पिता जी के करकमलों से पूजन-अर्चन कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधक और स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
संस्थान के पराष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने बताया कि वर्ष 2018 से अब तक पार्कों में योग-प्रशिक्षण हो रहा था, किंतु अब इस नए केंद्र से योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म तथा अन्य कई थेरेपी द्वारा लोगों को उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही युवाओं को योग व थेरेपी की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे पूरे भारत में स्वास्थ्य एवं योग-आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में योगदान कर सकें।
स्वामी विश्वरूपानंद जी ने अपने आशीर्वचन में संस्था की सराहना करते हुए इसे समाज में स्वास्थ्य एवं संस्कृति जागरूकता का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। वहीं सपना मोहन गुप्ता जी ने संस्थान को आवास उपलब्ध कराने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव संस्था के साथ खड़ी रहेंगी।
कार्यक्रम का संचालन महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी जी ने किया। इस अवसर पर महिला प्रभारी लूसी मोर्य, शोभा पांडे, सोनू मौर्या, रंजन गौर, प्रेम चौरसिया, बबीता कुमारी, ्धमेन्द्र प्रजापति, गीता, सहित अनेक साधक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।