भव्या पाण्डेय फ्यूजन फेस्ट के ग्रैंड फिनाले मे करेंगी नृत्य प्रस्तुति

भव्या पाण्डेय फ्यूजन फेस्ट के ग्रैंड फिनाले मे करेंगी नृत्य प्रस्तुति
गोरखपुर-विगत माह लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक कि डायरेक्टर कल्पना श्रीवास्तव द्वारा होटल प्रगति इन मे फ्यूशन फेस्ट 2025 के अंतर्गत संगीत, नृत्य, वादन आदि प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे शहर के सैकड़ों प्रतिभागी बच्चों से लेकर बड़े तक ने अपने कला का प्रदर्शन किया । इसी क्रम मे राजेंद्र नगर पश्चिमी निवासी समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कि चार वर्षीय बिटियां भव्या पाण्डेय जो केबीएस यूनिक स्कूल मे नर्सरी कि छात्रा है,नृत्य मे प्रतिभाग किया। भव्या पाण्डेय ने डांस ऑडिशन मे हरियाणवी संगीत बावन गज का दामन पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शाकों और जजों को बहुत ही प्रभावित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भोजपुरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय गायक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने नृत्य कि सराहना कि तथा चयन समिति के मुख्य जज रहे डीआईडी ग्रुप के डायरेक्ट व भोजपुरी फ़िल्म के डांस कोरियग्राफर संदीप पाण्डेय ने भव्या पाण्डेय का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन किया। लिरिक्स अकादमी द्वारा इसी अगस्त माह मे ही शहर के किसी प्रतिष्ठित स्थान पर फिनाले का आयोजन किया जायेगा,जिसमे भव्या अपने डांस से फिनाले जितने के लिए प्रस्तुति देंगी। भव्या के परिवार ने बताया कि अभी तक किसी डांस स्कूल से प्रशिक्षण नहीं लेती है, वह स्वयं से ही व अपनी माता के निर्देशन मे समय-समय पर नित्य का अभ्यास करती रहती है तथा डांस करना बहुत अच्छा लगता है l