भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष और बिजलीं विभाग के एसडीओ में हाथापाई ।

Oplus_16908288
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष और बिजलीं विभाग के एसडीओ में हाथापाई ।
कुशीनगर –
स्थानीय कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व एसडीओ में पहले नोकझोंक हुई फिर बाद में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। इसके बाद उपकेंद्र एवं थाने पर गहमा-गहमी का माहौल हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एसडीओ ने किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के खिलाफ तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि अध्यक्ष ने मामले को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।