भाइयों ने भाई को निकला घर से दूसरों की कृपा पर रहने को किया मजबूर ।
भाइयों ने भाई को निकला घर से दूसरों की कृपा पर रहने को किया मजबूर ।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
*संत कबीर नगर -*आज दिनांक: 2 अप्रैल 2025, प्रार्थी कल्पनाथ पुत्र रामसूरत ग्राम भगठान थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद- संत कबीर नगर का स्थाई निवासी है।प्रार्थी का परिवार अत्यंत ही गरीब है जो कि दूसरों की कृपा पर रहने को मजबूर है।प्रार्थी अपने परिवार के साथ ग्रामवासी ताड़कनाथ पुत्र चौथी के जमीन में टीन टप्पर डालकर लगभग 2 वर्षों से रह रहा है।क्योंकि प्रार्थी का घर पहले से ही जमींदोज हो चुका है। प्रार्थी के ही सगे भाइयों धर्मराज,अमरनाथ, अमरदेव, पुत्रगण रामसूरत ने अपने भाई प्रार्थी कल्पनाथ को घर से निकाल कर दूसरों की कृपा पर रहने को मजबूर कर दिया । प्रार्थी वर्तमान में जहां रह रहा है उस भूमि पर नल गड़वा रहा था तभी प्रार्थी के सभी भाईयो ने दौड़ उपरोक्त लाठी डंडे से प्रार्थी वह प्रार्थी के परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिए और गाली गुप्ता देते हुए धमकी भी दे रहे हैं कि तुम सबको जान से मार देंगे घर गृहस्ती का सारा सामान बाहर फेंक दिए है। प्रार्थी लाचार बेबस की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लोग इकट्ठा होकर मामला शांत किया मगर बिपछी आज भी अपने भाई को पुस्तैनी घर मे रखने से साफ इन्कार कर गया।
