भैंस चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को मेहदावल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भैंस चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को मेहदावल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को मेहदावल पुलिस द्वारा सत्येंद्र यादव उर्फ सिंटा पुत्र प्रेमचंद यादव निवासी भरवलिया पांडे थाना मेहदावल को चोरी की भैंस बेचने तथा बेची गई भैंस की रकम ₹10000 के साथ बस स्टैंड रोडवेज कैंटीन के पास से गिरफ्तार किया गया
आपको बताते चले की पीड़िता सकीना खातून पत्नी अली अहमद निवासी चौफेड़ा (बहलोलिया) थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 को थाना मेहदावल पर अज्ञात के विरुद्ध दिनांक 3 अगस्त 2025 को प्रार्थीनी की भैंस चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेहदावल द्वारा मु0आ0स0277/2025 धारा 303(2),317(2) बी0 एन0 एस0 काव्य पंजीकृत किया गया था पूर्व में दिनांक 10 जुलाई 2025 को मुख्य अभियुक्त राममिलन पुत्र स्वर्गीय जगदीश निषाद निवासी नई बाजार थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त के पास से ₹10000 नगद भी बरामद किया गया अधिकारी उ0 नि0 रामाश्रय प्रसाद, हे0 कां0 मोतीलाल