भाई बहन व दो भांजी एक बच्ची समेत सड़क हादसे में पांच की मौत

भाई बहन व दो भांजी एक बच्ची समेत सड़क हादसे में पांच की मौत
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रक्षा बंधन पर आई बहन को परिवार समेत सभी को भाई अपनी एक ही बाइक से भेजने गया था।
रिसिया, बहराइच
रिसिया थाना क्षेत्र गोकुल पुर के मजरे मंगल पुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र भगोले के घर रक्षा बंधन पर आई बहन को वापस घर भेजने जा रहा था
तभी मननगरा बहराइच की तरफ जा रहें थे सामने से हरबसपुर की ओर से ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर आपस में जोर दार टक्कर में बाइक सवार पांच लोगों की मौके पर हुई दर्द नाक मौत
थाना रिसिया के गोकुल पुर के मजरे मंगल पुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र भगोले उम्र 30 वर्ष सुबह 7 बजे रक्षा बंधन पर घर आई बहन मंगला वती पत्नी लक्ष्मन निवासी मन नगरा , चर्दा जमोग थाना रूपईडीहा को बाइक से भेजने जा रहा रहा,उसी बाइक पर विजय की पत्नी सुनीता तथा भांजी नीतू पत्नी पवन निवासी लखैया कला थाना नानपारा तथा नीतू की बहन ज्ञानवती के अलावा एक वर्ष की बच्ची सहित अब सवार थे,पहले इन सभी को मटेरा से बस पर बैठाने का प्लान था, लेकिन बाद में विजय का विचार बदल गया, और बाइक से ही सबको शंकर पुर चौराहा होकर भेजने चला गया। लेकिन जनपद श्रावस्ती के बेगम पुर जब्दी के पास ट्रेक्टर मिक्सर से बाइक की भिड़ंत हो गई ,घटना स्थल पर ही विजय और उनकी बहन मंगलावती,भांजी नीतू, ज्ञानवती के साथ एक वर्ष की बच्ची की मौत हो गई, विजय की पत्नी सुनीता भी घायल हो गई,ये केवल घूमने के मकसद से गई थी।इस दर्दनाक हादसे में परिजनों में कोहराम मच गया है । सूचना पाकर आनन फानन पहुंची श्रावस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं सुनीता को उपचार के लिए जिला अस्पताल श्रावस्ती भेजा गया।
ट्रेक्टर व मिक्सर मशीन को श्रावस्ती पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर जांच में जुटी