भारत सरकार के सहयोग से इजरायल देश में श्रमिको के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

0

भारत सरकार के सहयोग से इजरायल देश में श्रमिको के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

संत कबीर नगर: जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय ने बताया है कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रकिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन0एस0डी0सी0 क्रियान्वयन संस्था नामित है।
उक्त के संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि एन0एस0डी0सी0 द्वारा पी0आई0बी0ए0 के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ट्रेड फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल एवं प्लास्टरिंग कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है।
इसके संबंध में उन्होंने आवेदकों की योग्यता के बारे में बताते हुए कहा कि आवेदक की उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच हो, आवेदक के पास कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट हो, संबंधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव हो और इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि। अन्य संबंधित शर्ते एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित हैं।
उन्होंने बताया कि इस हेतु योग्यता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है। इजराइल सरकार की संस्था पी0आई0बी0ए0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजराइल में श्रमिकों को भेजने हेतु चयन कार्यवाही की प्रथम चरण की प्रक्रिया है। इसके उपरान्त प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का RPL कराया जायेगा, RPL प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जायेगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी। प्री स्क्रीनिंग / RPL की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नहीं है, अपितु पीआईबीए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण है। आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 को चयन की कार्यवाही हेतु संबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एन0एस0डी0सी0 व पी0आई0बी0ए0 द्वारा किया जाना है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त ट्रेडों से संबंधित जनपद के निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...