भाजपा अध्यक्षा एवं कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब की जयंती।
भाजपा अध्यक्षा एवं कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब की जयंती।
ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य
संतकबीर नगर- आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक आज बाबा साहब की जयंती समारोह पर भाजपा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में हर बूथ पर मनाती है।आज कार्यक्रमो के क्रम में मेहदावल पश्चिम मंडल के ग्राम बडहरा मे भाजपा जिला अध्यक्षा नीतू सिंह ने अंबेडकर की तस्वीर पर फूल माला चढ़कर बड़े ही धूमधाम से कार्यकर्ताओ के साथ बाबा साहब की जंयती मानाई गई, जिला अध्यक्षा ने कहा कि बाबा साहेब का पूरा जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल है, डॉ अंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जो भारत को लोकतंत्र समानता और न्याय की मजबूत नीव प्रदान करता है। बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था, उन्होंने सामाजिक भेदभाव छुआछूत असमानता के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया, वे समाज के शोषित पीड़ित और कामजोर तबके के लोगों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ,आज जब हम बाबा साहब को याद कर रहे हैं, तब यह आवश्यक है ,कि हम केवल औपचारिकताएं ना करें, बल्कि उनके विचारों को व्यवहार में उतारे। समता, बंधुत्व और न्याय के सिद्धांत को हमें समाज के हर स्तर पर स्थापित करना होगा। इसी क्रम मे भाजपा के जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, विधायक गणेश चौहान, खलीलाबाद नगर के बैक चौराहे परबाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के संघर्षो को याद किया गया।ऐसे सैकड़ो कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र मिश्रा ,आदित्य यादव, सुधांशु सिंह, धनंजय पांडे सतविंदर पाल जज्जी अत्रे श्रीवास्तव श्रीमान आनंद विनोद अग्रहरि गौरव निषाद रुद्रनाथ मिश्रा उपस्थित रहे।
