बेतिया राज की जमीन पर काबिज 38 को नोटिस

बेतिया राज की जमीन पर काबिज 38 को नोटिस
गोरखपुर –गोरखपुर में बेतिया राज की 51 एकड़ जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस देने का काम शुरू हो गया है। अभी तक 38 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। दो प्लॉट की मापी भी कराई गई है।
राजस्व अधिकारी सह बेतिया राज सहायक प्रबंधक बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में बेतिया राज की जमीन पर कमिश्नर आवास, एडीएम-सीएस कार्यालय सहित नौ सरकारी कार्यालयों का कब्जा है। बेतिया राज के काल में महारानी के लिए भवन का निर्माण कराया गया था। इस भवन में गोरखपुर जाने पर महारानी निवास करती थीं। इसी भवन में गोरखपुर कमिश्नर का आवास है।
सहायक प्रबंधक ने बताया कि दो प्लॉटों की मापी कराकर 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है। बेतिया राज की ओर से यहां तीन भवन का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें वर्षों से रह रहे लोगों को चिह्नित कर नोटिस देकर भवन खाली कराया जाएगा। बेतिया राज की जमीन किसी के नाम से बंदोबस्ती नहीं है। सभी अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए हैं।