बेलीपार में मनबढ़ों से जान बचाने को नदी में कूदे दो युवक, एक लापता

बेलीपार में मनबढ़ों से जान बचाने को नदी में कूदे दो युवक, एक लापता
मलांव के युवक का मोबाइल छीनने के बाद बढ़ा था विवाद
बाइक और स्काॅर्पियो सवारों ने रॉड-डंडे से किया हमला
गोरखपुर/ब्रेकिंग्-
तीन-चार दिन पूर्व मलांव निवासी एक युवक प्रेम प्रसंग में कतरारी गांव में किसी से मिलने गया था। अक्षय कुमार ने कहासुनी के बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। शनिवार को समझौते के बाद अक्षय ने मोबाइल लौटा दिया था। रविवार की देर शाम करीब 7 बजे अक्षय अपने सहयोगी अंगद के साथ बाइक से आ रहा था, तभी दो बाइक पर सवार युवकों ने उसे पुल से पहले रोककर पीटना शुरू कर दिया। पीछे से आई स्कार्पियो से भी चार-पांच युवक हॉकी-डंडा लेकर लेकर उतरे और दोनों युवकों को मारने के लिए दौड़ाया। जान बचाने के लिए दोनों भागे और हमलावरों से घिरते देख राप्ती में कूद गए।