बेखौफ़ दबंगों ने बुलडोजर से गिराया गरीब का आशियाना

Oplus_16908288
बेखौफ़ दबंगों ने बुलडोजर से गिराया गरीब का आशियाना ।
मकान को बेचने का जबरन बना रहे थे दबाव।
योगी सरकार में दबंगो को नहीं रहा प्रशासन का खौफ ।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य !
संतकबीर नगर-
आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को जिले में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। यहाँ बेखौफ़ दबंगों ने जमीनी रंजिश को लेकर एक महिला के नवनिर्मित मकान को जेसीबी से ढहा दिया ।
आइए आपको बताते चलें कि मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसका खुर्द गांव का है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दे कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तेनुआ राय गांव निवासीनी पुष्पा नाम की महिला उसका खुर्द गांव में अपने बैनामा शुदा जमीन में घर बनवा रही थी। 20 दिन पहले मकान का छत लगा था।
करीब – करीब मकान बनकर तैयार हो गया था । महिला का आरोप है कि दबंगो द्वारा उस पर अपने मकान को औने-पौने दाम में बेचने का दबाव बना रहे थे।
जब उन्होंने दबंगों की बात नही मानी तो शनिवार की रात में दबंगों ने बेखौफ होकर अवैध तरीके से महिला के मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया।
सुबह जब इस मामले की जानकारी महिला को हुई तो उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर महिला ने डीएम व अन्य अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।