बीएमजीएन बखिरा की दो बहनों ने जिले के टाप टेन में हासिल किया स्थान

0

बीएमजीएन बखिरा की दो बहनों ने जिले के टाप टेन में हासिल किया स्थान

 

-स्कूल टाप कर इंटर व हाई स्कूल परीक्षा में लहराया परचम

    बखिरा, संत कबीर नगर । यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ । इस परीक्षा परिणाम में नगर पंचायत बखिरा के वेणी माधव गोपी नाथ इंटर कालेज की दो सगी बहनों ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिले की टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त करके कालेज व क्षेत्र का मान बढ़ाया । परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों ने दोनों बच्चियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

बखिरा नगर पंचायत के बूंदीपार निवासी अनिल पांडेय टेंट का काम करते हैं । इनकी बड़ी बेटी नूतन पांडेय वेणी माधव गोपीनाथ इंटर कालेज में 12 वीं तथा छोटी बेटी ज्योति पांडेय कक्षा दस की छात्रा रहीं । बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर दोनों बेटियों ने जिले की टापटेन सूची में स्थान बनाया । बड़ी बेटी नूतन पांडेय इंटर की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया । जबकि छोटी बेटी ज्योति पांडेय ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93.85 फीसदी अंक हासिल कर जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया । परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलते ही पिता अनिल पांडेय तथा माता सुनीता पांडेय के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । घर पर क्षेत्र के लोगों का बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा । सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना किया । अनिल पांडेय की दो बेटियां हैं तथा एक बेटा शिवानंद पांडेय सबसे बड़ा है । वह सीए की तैयारी कर रहा है । इंटर और हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली नूतन पांडेय और ज्योति पांडेय ने सफलता का श्रेय अपने माता,- पिता और शिक्षकों को दिया । उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त घर में भी 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी । नूतन पांडेय ने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...