बी0आई0टी0 में अब्दुल कलाम प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अत्याधुनिक नवाचार केन्द्र का उद्घाटन

बी0आई0टी0 में अब्दुल कलाम प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अत्याधुनिक नवाचार केन्द्र का उद्घाटन
गोरखपुर –बी0आई0टी0 गीडा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन “2047 तक भारत बनेगा विकसित देश“ को अपना आंशिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बी0आई0टी0 सस्थान में निर्मित अत्याधुनिक नवाचार केंद्र का उद्घाटन अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के कुलपति एवं समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 (डॉ0) जे0पी0 पाण्डेय द्वारा भव्य समारोह में किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा आज हम विकसित समृद्ध एवं संपन्न देशों का उदाहरण अपने बच्चों को देते हैं लेकिन यह भी सच्चाई है किसी देश को विकसित बनने में वहाॅ के नागरिक की सकारात्मक सोचं एवं सकारात्मक कार्य ही सहयोग करते हैं। आपके छोटे स्टार्ट अप से की गई शुरुआत आपको बड़े मुकाम तक पहुंचाती है। स्टार्ट अप से आपको तो लाभ होगा ही साथ ही साथ अपनों को भी लाभान्वित कर सकते हैं इससे लोगों को व्यवसाय मिलेगा, विदेशों पर निर्भरता कम होगी, देश, प्रदेश, जिला, कस्बे की प्रगति एवं विकास आपके अपने सकारात्मक प्रयास से ही संभव है इस अत्यंत आधुनिक युग में अगर आप प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी के साथ नहीं चलेंगे तो पिछड जाएंगे। आप में भारत का भविष्य समाहित है आपके द्वारा किया गया उचित प्रयास भारत को विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के चेयरमैन डॉ0 आर0 ए0 अग्रवाल ने कहा कि छात्र अपनी सोचं का विस्तारीकरण करें बड़ी सोच रखने से बड़ी मंजिल एवं बड़ी सफलता हासिल होती है। डॉ0 रजत अग्रवाल ने कहा कि ‘‘इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना संघर्ष करने वाले छोड़ दिया करते है।‘‘ विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग कदापि ना करें। बी0आई0टी0 संस्थान के निदेशक डॉ0 रूप रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं नवाचार केंद्र के निदेशक अंकुर कुमार एवं प्रतीश कनौजिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न कालेज के चेयरमैन, प्राचार्य, औद्योगिक इकाइयों के प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित संस्थान के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, सी0टी0ओ0 विजय श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी, संदीप निगम, वसीम अख्तर, डॉ0 आशीष सिंह, प्रो0 अवधेश तिवारी सहित समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे