बस्ती- आपसी विवाद को लेकर हुआ मार पीट,1 की गई जान

बस्ती- आपसी विवाद को लेकर हुआ मार पीट,1 की गई जान !!
पिंटू ने शिवम को मारी चाकू, मौत !!
बस्ती –बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर बाजार एक घर में पति पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। जिसे सुलझाने हेतु शिवम सोनी नामक युवक पहुॅच गया। शिवम को देंख पिंटू नामक युवक ने शिवम को ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। जिसमें शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवम सोनी को चाकू से मारने के बाद पिंटू ने खुद को भी चाकू मार लिया ऐसा परिजनो आरोप लगाया हैं। शिवम के परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर गये जहां जिला अस्पताल पहुँचने के पहले ही शिवम की मौत हो गई। वहीं घायल पिंटू गुप्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। जबकि मृतक युवक शिवम के परिजनों का रो रो कर बुरा हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं।