बारिश कराने के लिये मुस्लिम समुदाय ने की अनोखी इबादत !

Oplus_16908288
बारिश कराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छलटन पाठ कराकर बच्चों को कराया भोज !
बारिश कराने के लिये मुस्लिम समुदाय ने की अनोखी इबादत !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव –
बहराइच –
रिसिया क्षेत्र मे लम्बे समय से बरसात न होने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है हैंड पंम्प से भी पानी बहुत ही कम मात्रा मे निकल रहा है लोगो को खेत में सिंचाई करने भी कठिनाई आ रही है फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। इस पर रिसिया के डिहवा गांव मे मुस्लिम समुदाय ने अनोखी इबादत की। इस दौरान एक पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के बाद बच्चों को खाना खिलाकर ईश्वर से बारिश कराने की इबादत की।
रिसिया के डिहवा गांव मे शनिवार को बारिश कराने के लिये अनोखी इबादत की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने छलटन पाठ का आयोजन किया। इस पाठ के दौरान पूरे गांव से चंदा लेकर बकरी की कुर्बानी देकर छोटे बच्चो को भोज कराया गया और खुदा से इबादत करते हुए बारिश कराने इबादत की। इस दौरान बड़ी संख्या मे बच्चो को भोज कराया गया। फिरोज व रफीक ने बताया की इस बार मानसून के दौरान भी बारिश नही हुई है जिससे फसल सूखने की कगार पर है जबकि हैंड पम्प मे भी पानी कम आने लगा है। वहीं फरमान व गुलाम ने बताया की बारिश कराने के लिये खुदा से छलटन पाठ कराकर इबादत की है। ऐसी अनोखी इबादत क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।