बरसात ने खोल दी नाला सफाई अभियान की पोल

बरसात ने खोल दी नाला सफाई अभियान की पोल
मगहर । संतकबीर नगर- मगहर में नाला सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी। बुधवार को हुई बारिश से नगर की मुख्य सड़क पर बने नाले ओवर फ्लो हो गये। नालो से निकला कचरा लोगो के दरवाजे पर लग गया और लोग उसमें से गुजरने को मजबुर हुई। जो नाला सफाई की दास्तां बयां कर रहा था।
नगर पंचायत मगहर में बरसात को देखते हुए नाला सफाई अभियान चल रहा है। इसके लिए स्पेशल तौर पर बहराईच से बाहरी मजदूर मंगाये गये है। जो नगर के विभिन्न नालो को साफ कर रहे है। इनकी सफाई का आलम यह है कि मुख्य सड़क के दोनो तरफ बने नाले के साफ हुए सप्ताहभर भी नहीं गुजरे बारिश होने पर नाला ओवर फ्लो होकर सङक पर कचरा बहने लगा। जिसके कारण लोगो का घर से निकलना दुश्वार हो गया। बारिश के पानी की निकासी घंटो इंतजार के बाद तो हो गई और गंदा कचरा लोगो के दरवाजे पर लग गया। इसमें से लोग मजबुरन गुजरते को मजबुर हुए। पहली बारिश में सफाई के बाद नगर में यह हाल है तो आने वाले दिनों बेहतर की उम्मीद करना बेमानी होगी? जो सफाई अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है।